कुड़का गांव की नदी पर टूटा पुल, स्टेट हाईवे से कटे 60 गांव, ग्रामीणों को भारी परेशानी
Shivpuri News: फतेहगढ़ के पास कुड़का गांव की नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे स्टेट हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इससे करीब 50 से 60 गांवों के लोगों को रोजाना आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं। तहसील, जिला मुख्यालय, अस्पताल, स्कूल और बाजार जाने के लिए ग्रामीणों को लंबे रास्ते लेने पड़ रहे हैं। किसान अपनी फसल मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण वैकल्पिक रास्ता भी नहीं बन पाया है। एमपीआरडीसी अधिकारी दीपक नामदेव ने कहा कि पानी कम होते ही टेंपरेरी रास्ता बनाया जाएगा। लेकिन नाराज ग्रामीण खुद ही पत्थर डालकर अस्थाई रास्ता बना रहे हैं ताकि जरूरी काम पूरे हो सकें। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल की मरम्मत हो या वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जाए।