Movie prime

पर्यटन स्थल की दिशा दिखाने वाले बोर्ड पड़े कबाड़ में

 

Damoh News: दमोह के कलेक्ट्रेट के पास स्थित पुराने तहसील कार्यालय के परिसर में लगे पर्यटन दिशा-निर्देशक बोर्ड लंबे समय से जर्जर स्थिति में हैं। जबलपुर के भेड़ाघाट के मारबल रॉक्स और नोहटा के नोहलेश्वर मंदिर तक जाने के रास्ते बताने वाले ये डिस्प्ले बोर्ड अब पूरी तरह कबाड़ में बदल चुके हैं और लंबे समय से देखभाल न होने के कारण खरपतवार में घुस गए हैं।

स्थानीय लोगों ने इस अनदेखी पर हैरानी जताई है। हालाँकि राज्य में पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय का जिम्मा एक स्थानीय विधायक के पास है, बावजूद इसके अफसरों द्वारा इन बोर्डों की मरम्मत या उचित रख-रखाव नहीं किया गया। पर्यटन विभाग के लिए यह स्थिति चिंता का विषय है, क्योंकि ऐसे बोर्ड पर्यटकों के मार्गदर्शन और स्थानीय पर्यटन के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाते हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बोर्डों की मरम्मत और साफ-सफाई जल्द की जानी चाहिए ताकि पर्यटक भ्रमित न हों और क्षेत्र में पर्यटन बढ़ावा पाए।