Movie prime

पंचायत दर्पण पोर्टल पर धुंधले बिल अपलोड, खर्च की जानकारी छुपाई जा रही

 

Chhatarpur News: छतरपुर जनपद की कई पंचायतों में दर्पण पोर्टल पर ऐसे बिल अपलोड किए गए हैं जिन्हें न तो साफ देखा जा सकता है और न पढ़ा जा सकता है। इससे यह पता नहीं चल रहा कि किस काम में कितना पैसा खर्च हुआ और क्या खरीदा गया।

दर्पण पोर्टल की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि पंचायत के खर्च की पारदर्शी जानकारी आम लोगों को मिल सके। लेकिन पनौठा, खड़गांव और सलैया पंचायतों में अपलोड किए गए बिल इतने धुंधले हैं कि उन पर लिखी बातों को पढ़ा ही नहीं जा सकता।

सलैया पंचायत में सड़क निर्माण के नाम पर मथुरा प्रसाद पाल को ₹98,820, भुमानीदीन यादव को ₹28,500 और कामतानाथ ट्रेडर्स को ₹50,000 का भुगतान किया गया। लेकिन इनका कोई स्पष्ट बिल पोर्टल पर नहीं है।

पनौठा पंचायत में सतीश रजक को ₹15,000 और नीरज चौरसिया को ₹10,000 की राशि दी गई, लेकिन उनके बिल भी धुंधले हैं। खड़गांव पंचायत में सामुदायिक भवन की बाउंड्रीवाल के लिए ₹10,000 का बिल अपलोड किया गया है, लेकिन उसमें भी काम का विवरण नहीं है।

यहां तक कि नीरज टेलीविजन के नाम से ₹500 का मोबाइल रिचार्ज और ₹500 की फोटोकॉपी का भुगतान भी कर दिया गया, वो भी बिना किसी स्पष्ट दस्तावेज के। जनपद सीईओ ने कहा है कि वे पोर्टल की जांच करेंगे और जिन पंचायतों में गड़बड़ी मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।