Movie prime

बच्चों तक नहीं पहुंची खून बढ़ाने की दवा, एक्सपायर होने के बाद फेंकनी पड़ी

 

Damoh News: बफर क्षेत्र के वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास बड़ी संख्या में आयरन और फॉलिक एसिड सिरप की बोतलें फेंकी हुई मिलीं, जिनकी एक्सपायरी जुलाई 2025 में हो चुकी थी। यह दवा उन बच्चों को दी जानी थी, जो एनीमिया से ग्रसित हैं या जिनके शरीर में खून की कमी है। स्वास्थ्य विभाग की योजना के अनुसार, यह सिरप कमजोर और खून की कमी वाले बच्चों को आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पिलाई जानी थी।

स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी के अनुसार, आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में उन बच्चों को चिन्हित करती हैं, जिनका वजन कम होता है या जिनमें एनीमिया के लक्षण होते हैं। इसके बाद उनकी सूची बनाकर विभाग को भेजी जाती है। इस रिपोर्ट के आधार पर जरूरत के अनुसार दवा भेजी जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और दवा समय पर बच्चों तक नहीं पहुंच पाई।

समय रहते अगर चिन्हित बच्चों को यह सिरप पिलाया जाता तो दवा का सही उपयोग होता और बच्चों की सेहत में सुधार आता। लेकिन लापरवाही के चलते यह दवाएं उपयोग में नहीं आ सकीं और एक्सपायर हो गईं। अब यह दवा बेकार होने के बाद फेंक दी गई, जिससे न सिर्फ नुकसान हुआ बल्कि योजना का उद्देश्य भी अधूरा रह गया।