MP में घटिया क्वालिटी का काम करने वाले ठेकेदारों की ब्लैक लिस्टिंग हुई शुरू, 8 ठेकेदार हुए ब्लैकलिस्ट
MP News: मध्यप्रदेश राज्य में घटिया क्वालिटी काम और भ्रष्टाचार के मामले में विभाग अब ठेकेदारों पर एक्शन मोड में आ गया है। प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मॉनिटरिंग में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बाद अब घटिया क्वालिटी का काम करने वाले ठेकेदारों की ब्लैक लिस्टिंग शुरू कर दी है। बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य में पिछले काफी दिनों से लोगों की शिकायतें आ रही थी कि ठेकेदार सार्वजनिक कामों को घटिया स्तर पर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार ऐसे ठेकेदार जो सार्वजनिक कामों में घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग कर रहे हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, ऐसे ठेकेदारों को आयुक्त द्वारा ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए।
आठ ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश हुए जारी
मध्यप्रदेश राज्य में विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों पर अब विभाग ने लगाम कसनी शुरू कर दी है। प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने एक यूपी और दो बिहार के ठेकेदारों सहित कुल 8 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं। इस लिस्ट में पांच मध्य प्रदेश के और तीन दूसरे राज्यों के ठेकेदार शामिल हैं। जिन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है उनके पास करोड़ों के प्रोजेक्ट थे।
प्रदेश में ठेकेदारों को पहली बार हुई इतनी बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ ठेकेदारों पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर निर्माण कंपनियों के ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा यह कार्रवाई मुख्य रूप से उन ठेकेदारों पर की गई है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टेंडर हासिल कर भ्रष्टाचार किया और घटिया स्तर पर काम करने के मामले में शामिल पाए गए। इस कार्यवाही हेतु आयुक्त संकेत भोंडवे ने ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं। आने वाले समय में विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करने व काम में क्वालिटी नहीं रखने वाले ठेकेदारों के साथ उन ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो समय पर काम पूरा नहीं करते हैं।