Movie prime

बिरोदा गांव बनेगा स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र

 

Burhanpur News: ग्राम बिरोदा में सोमवार को सरपंच, उपसरपंच और सचिव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता और गांव के अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाकर इसे नंबर वन ग्राम बनाना था। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझी और आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

बैठक के बाद पंचायत की टीम ने गांव का दौरा किया और किराना दुकानों, होटल, पान की गुमटियों तथा ग्रामीणों को प्लास्टिक और पॉलीथीन के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे अपने घरों और दुकानों के आसपास कचरा डस्टबिन में ही डालें और पॉलीथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करें। साथ ही दुकानदारों और ग्रामीणों को आगामी नियमों के बारे में भी समझाया गया।

ग्राम सचिव कमलेश चारण ने बताया कि यदि किसी भी स्थान पर पॉलीथीन पाया गया, तो 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और गांव को सुंदर तथा स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। इस पहल से बिरोदा जल्द ही स्वच्छता औरप्लास्टिक मुक्त क्षेत्र के रूप में पहचाना जाएगा।