Movie prime

पुलिया से टकराई बाइक, एक की मौत, एक घायल; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 

Chhatarpur News: शनिवार शाम भगवां थाना क्षेत्र के पनवारी गांव के पास मुख्य सड़क पर बनी पुलिया से बाइक टकरा गई। हादसे में घुवारा निवासी 25 वर्षीय राहुल पटेल की मौत हो गई, जबकि बछरवानी निवासी शिवम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने शिवम को नाले से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

राहुल पुलिया के पास नाले में फंसा रह गया, जिसकी जानकारी लोगों को नहीं लग सकी। परिजन ने देर रात खोजबीन की और रात 11 बजे उसका शव नाले से निकाला। परिजनों ने घटना को हत्या बताते हुए रविवार सुबह दमोह-टीकमगढ़ हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।

करीब 5 घंटे बाद पुलिस की समझाइश पर जाम हटाया गया। जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।