बड़ी खबर: मप्र के इन 25 स्टेशनों के प्लेटफार्म की बढ़ेगी लंबाई, यात्रियों के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था
Madhya Pradesh station news: मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। त्योहार के सीजन में स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे परेशानी होने लगती है।रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और ट्रेनों का संचालन अच्छे से हो पाए इसके लिए 25 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म का विस्तार किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत भोपाल रेल मंडल के 25 स्टेशनों पर प्लेटफार्म की लंबाई और ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों की प्लेटफार्म की लंबाई अभी लगभग 500 मीटर है जो आने वाले समय में 700 मीटर तक किया जाएगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार कोच और प्लेटफार्म की लंबाई में काफी अंतर है जिसके वजह से रेल यात्रियों को चढ़ने और उतरने में काफी दिक्कत होती है। सबसे ज्यादा परेशानी भोपाल स्टेशन के चार और पांच नंबर प्लेटफार्म पर होती है।
छठ दिवाली और दुर्गा पूजा का त्यौहार आने वाला है ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग सफर करेंगे। सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर रेलवे लगातार तैयारी कर रहा है। रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दिया है कि भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 25 स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई जल्द बढ़ा दी जाएगी ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।
भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 25 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। चाचौड़ा, शाजापुर, राघौगढ़ और कुंभराज स्टेशनों में काम तेजी से चल रहा है। साथ ही भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम, इटारसी, बीना रेलवे स्टेशनों पर भी लंबाई बढ़ाने का काम किया जाएगा।
भोपाल रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों में कोच की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों को सफल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो।