Movie prime

जिले में 156 छात्रों को साइकिलें बांटी गईं, सफर हुआ आसान

 

Chhatarpur News: ग्राम ढड़ारी के हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा नवमी के 156 छात्रों को साइकिलें वितरित की गईं। यह योजना दूर-दराज के गांवों से आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा देने के लिए चलाई गई है। कार्यक्रम स्कूल प्रभारी कल्पना सोनी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर शिक्षक देवेंद्र अवस्थी, बालेंद्र प्रजापति और अन्य स्कूल स्टाफ भी मौजूद थे। ढड़ारी स्कूल में आसपास के कई गांवों से छात्र पढ़ने आते हैं और अब साइकिल मिलने से उनका सफर आसान हो गया है।

शिक्षिका प्रीति तिवारी ने बताया कि इस पहल से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और स्कूल में उनकी उपस्थिति भी बेहतर होगी। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए यह साइकिल एक महत्वपूर्ण सहारा बनेगी। विद्यार्थियों ने भी खुशी जताई और कहा कि अब उन्हें स्कूल पहुंचने में कम समय लगेगा।