भोपाल के यात्रियों को जल्द मिलेगी सौगात, इन 5 मुख्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी मेट्रो, देखें रूट
Bhopal metro news : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो सेवा की सौगात जल्द मिलने वाली है। भोपाल मेट्रो परियोजना में आरडीएसओ की सफल टेस्टिंग की जा चुकी है और अब कमिश्नर मेट्रो रेल सिटी के निरीक्षण की तैयारी की जा रही है।
उम्मीद है कि अक्टूबर 2025 में भोपाल में मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जाए। राजधानी भोपाल में मेट्रो शुरू होने से लोगों को बेहद राहत मिलेगा और सफल भी बेहद आसान हो जाएगा।
ये देखेगी सीएमआरएस टीम
● ट्रैक की गुणवत्ता, गेज के साथ पुलों, वायडक्ट्स की मजबूती।
● ट्रैक के स्लीपर और बलास्ट की स्थिति।
● ब्रेकिंग सिस्टम, दरवाजों का संचालन, अग्निशमन प्रणाली, सिग्नलिंग प्रणाली।
● नियंत्रण कक्ष, इलेक्ट्रिकल और पावर सप्लाई, स्टेशनों पर प्लेटफार्म की सुरक्षा, एस्केलेटर, लिट और सीढ़ियों की कार्यक्षमता और सुरक्षा।
इस रूट पर सबसे पहले चलेगी मेट्रो
भोपाल मेट्रो का पहला रूट AIIMS से करोंद तक है, जिसकी कुल लंबाई 16.05 किलोमीटर है। इस परियोजना का काम वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। इसमें से सुभाष नगर से AIIMS तक का 6.22 किमी लंबा हिस्सा प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में तैयार किया गया है। इस हिस्से में सुभाष नगर, आरकेएमपी, अलकापुरी, डीआरएम और एम्स जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो ट्रैक के साथ-साथ दोनों स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी पूरी की जा चुकी है। अब सिर्फ अंतिम स्वीकृति और निरीक्षण बाकी है।