Movie prime
मध्य प्रदेश में भावांतर योजना से सोयाबीन के भाव में तेजी
 

सोयाबीन में भावांतर के असर से 50 रुपए की तेजी भर सीजन में आ गई। इधर सोपा की रिपोर्ट में इस साल देशभर में सोयाबीन की पैदावार 105 लाख टन बताई जा रही है, हालांकि यह अनुमान है। जबकि गत वर्ष 120 लाख टन की पैदावार हुई थी। इधर, मंडी में 3 करोड़ रुपए की सोयाबीन नीलाम हुई। 12% नमी वाला 4400, 14% नमी वाला 4250 और 15 से 16% नमी वाला 4100 रुपए तक बिकी।

मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल ने कहा सोयाबीन की नमी अब कम होने लगी है। गीला सोयाबीन प्लांट
फेल कर देते हैं।

व्यापारियों की गाड़ी रिटर्न हो जाती है, वैसे भी मंडी नीलाम में 4611 रुपए तक सोयाबीन बिका है। सोयाबीन प्लांट के खरीदी ऑफर नीमच लाइन के 4500, इंदौर 4350 रुपए के रहे। इधर, भावांतर को लेकर व्यापार असमंजस वाला बना हुआ है। हालांकि किसान भावांतर की खरीदी
शुरू होगी, तभी बेचेंगे ऐसे में इन्हें भाव की गारंटी भी मिल जाएगी। वर्तमान में बिक्री कमजोर और अधिक नहीं हो रही है। इधर किसानों के अनुसार पैदावार कम मिली और भाव नहीं मिलने से नुकसान हो रहा है। एक प्लांट देवास वालों की खरीदी भी दो दिन से शुरू हो चुकी है। करीब 1000 से 1200 क्विंटल रोज की खरीदी हो रही है। इससे भाव प्रतिस्पर्धा भी मंडी नीलाम में बढ़ चुकी है। देखा जाए तो मंडी में रोज 5 से 6 करोड़ रुपए की सोयाबीन नीलाम में बिक जाती है। उज्जैन मंडी में प्लांट की सीधी खरीदी होने से किसान को भाव कम नहीं मिल सकते। 25 से 50 रुपए भाव ऊंचे ही मिलने की खबर है।