Movie prime

बेतवा नदी उफान पर, पुराने पुल से 7 फीट ऊपर बह रहा पानी, निचली बस्ती और रिसोर्ट खाली कराने के निर्देश

 

Chhatarpur News: बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ओरछा क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है। बुधवार को प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निचली बस्तियों और नदी किनारे स्थित ओरछा रिसोर्ट को खाली कराने के निर्देश दिए।

बताया गया है कि माताटीला डैम से बुधवार सुबह करीब 3 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे बेतवा नदी में अचानक जलस्तर तेज़ी से बढ़ा। पुराने पुल के ऊपर लगभग 7 फीट तक पानी बह रहा है, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें।

कलेक्टर ने बचाव दलों और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। मौके पर जिला पंचायत के सीईओ, एसडीएम और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

प्रशासन ने साफ किया है कि सुरक्षा को देखते हुए निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।