Movie prime

लाडली बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, इस दिन खाते में आएगी 27वीं किस्त, जानें पूरी खबर

 

Ladli Behna Yojana: अगस्त का महीना लाडली बहनों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने में लाडली बहन योजना की 27वीं किस्त के साथ ही बहनों को 250 रुपए का शगुन मिलने वाला है। सामने जानकारी के अनुसार राज्य की 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में अगस्त के महीने में ₹1500 भेजे जाएंगे। 9 अगस्त से पहले ही बहनों के खाते में पैसे आ जाएंगे।

 हर महीने मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को 1250 रुपए की राशि मिलती है लेकिन इस बार मोहन यादव ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि 250 रुपए शगुन के तौर पर लाडली बहनों के खाते में डाले जाएंगे। भाई दूज के बाद नवंबर से ₹1500 हर महीने मिलने लगेंगे।

 

 9 अगस्त को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मनाएगा। मध्य प्रदेश सरकार के सूत्रों से पता चला है कि अगस्त में ₹1500 एक साथ नहीं आएंगे। 9 अगस्त को पहले ₹250 महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा इसके बाद 10 तारीख के बाद 1250 रुपए अकाउंट में आएगा मतलब की एक साथ ₹1500 नहीं आएंगे। जुलाई में मोहन यादव ने लाडली बहनों के खाते में 26वीं किस्त की राशि भेजी थी।

 कैसे चेक करें भुगतान की स्थिति

आपके खाते में पैसा आया या नहीं, इसे आप लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना है। यहां 'आवेदन एवं भुगतान की स्थिति' पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे enter करने के बाद ही आपको आपके खाते की स्थिति का पता चल जाएगा।