Movie prime

केला नीलामी के बाद दाम कम करने पर चार व्यापारियों की खरीदी पर रोक

 

Burhanpur News: रेणुका देवी कृषि उपज मंडी में केला नीलामी के बाद किसानों की शिकायतों के बाद चार व्यापारियों की खरीदी पर रोक लगा दी गई है। ये व्यापारी नीलामी के बाद खेत में आकर दाम कम करने की कोशिश करते थे। 10 और 11 जुलाई को किसानों ने यह आरोप लगाया कि इन व्यापारियों ने निर्धारित दाम से कम पैसे पर उपज खरीदने की बात की, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा था। इस पर मंडी प्रबंधन ने इन व्यापारियों को नीलामी में शामिल होने से रोक दिया है।

केला नीलामी में विजय प्रकाश केला सप्लायर्स, गणेश केला सप्लायर्स, श्री बालाजी केला सप्लायर्स और श्री एलटी केला सप्लायर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी ऐसी शिकायतें आ चुकी थीं, जिससे किसानों की स्थिति कमजोर हो रही थी। मंडी अब नीलामी में व्यापारियों को पास जारी करेगी ताकि बाहरी लोगों का आवागमन रोका जा सके और व्यवस्था बनी रहे।मंडी सचिव भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अगर व्यापारी नीलामी के बाद खरीदी नहीं करता है, तो भी उसे टैक्स भरना होगा। उन्होंने व्यापारियों और एजेंटों को उपज की सही जानकारी देने के निर्देश दिए, ताकि किसान और व्यापारी दोनों के बीच विश्वास बना रहे।