मां बनने की सही उम्र पर जागरूकता अभियान
Burhanpur News: बुरहानपुर में शुक्रवार को जनसंख्या स्थिरता माह की शुरुआत हुई, और इस अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस महीने भर चलने वाले कार्यक्रमों का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाना है। सीएमएचओ डॉ. आरके वर्मा ने बताया कि इस वर्ष के विश्व जनसंख्या दिवस का नारा "मां बनने की उम्र वह, जब तन और मन की तैयारी सही" रखा गया है।
इस संदेश को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनसमुदाय तक पहुंचाना है। साथ ही, लोगों को यह समझाया जा रहा है कि सही उम्र में विवाह और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने पर ही मां बनना चाहिए।
कम उम्र में गर्भवस्था से मां और बच्चे दोनों की सेहत को खतरा होता है, जिससे जीवन पर गंभीर असर पड़ सकता है। इस कार्यक्रम के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नव दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लाभ और इसकी जानकारी देंगी। इसके अलावा, पूरे महीने जागरूकता कार्यक्रम, स्लोगन और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ. वायबी शास्त्री और संजू घरडे भी मौजूद थे।