Movie prime

छतरपुर जिले के चार विकासखंडों में पूरी हुई औसत बारिश, लगातार बारिश से फसलों और सड़कों को नुकसान

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले में पिछले 47 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। छतरपुर, बिजावर, नौगांव और बड़ामलहरा विकासखंड में औसत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं बाकी चार विकासखंडों में भी जल्द ही कोटा पूरा होने की संभावना है। लगातार बारिश के कारण जिले की कई पुल-पुलिया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

जिले की औसत बारिश 1074.9 मिमी मानी जाती है, जबकि अब तक 968.5 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल 27 जुलाई तक केवल 337.1 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस साल अब तक तीन गुना ज्यादा पानी बरस चुका है। सबसे ज्यादा बारिश बिजावर में 1217.6 मिमी (47.9 इंच) दर्ज की गई है, जो औसत से 143.3 मिमी अधिक है।

दूसरी ओर बकस्वाहा, लवकुशनगर, राजनगर और गौरिहार विकासखंडों में औसत से कम बारिश हुई है। इनमें सबसे कम बारिश लवकुशनगर में दर्ज की गई।लगातार बारिश के कारण खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले में अब तक लगभग 33 प्रतिशत बोवनी नहीं हो सकी है।

जिन किसानों ने बोवनी कर ली थी, उनके खेतों में पानी भरने से बीज सड़ गए हैं या बह गए हैं। खासकर नदी-नालों के किनारे के खेतों में नुकसान ज्यादा हुआ है। प्रशासन की ओर से अब तक सर्वे शुरू नहीं हुआ है, जिससे किसानों को राहत मिलने में देर हो रही है।