Movie prime

मड़ियादो क्षेत्र में मजदूरों की ऑटो और मालवाहक सफर जोखिम भरा

 

Damoh News: मड़ियादो वनांचल क्षेत्रों से हर दिन हजारों मजदूर फसल कटाई के लिए ग्रामीण अंचलों की ओर ले जाए जाते हैं। इन्हें ऑटो और मालवाहक वाहनों में ओवरलोड करके सफर कराया जाता है, जिससे हादसों का खतरा लगातार बना रहता है।

बीते गुरुवार को ऐसा ही एक हादसा होते-होते टल गया, जब मजदूरों से भरे ऑटो में लटके व्यक्ति को क्रॉसिंग के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।幸 गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं आईं, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

प्रतिदिन इसी तरह मजदूरों को वनांचल से हटा-फतेहपुर मार्ग की ओर ले जाया जाता है, जिसमें कई बार वे वाहनों में लटके सफर करते हैं, जो उनकी जान के लिए खतरा है। स्थानीय प्रशासन और वाहन चालकों से आग्रह है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरती जाए।