टीकमगढ़ में ऑडिटोरियम निर्माण अब तक अधर में, निवाड़ी में शुरू हो चुके हैं कार्यक्रम
Tikamgarh News: टीकमगढ़ और निवाड़ी में एक साथ ऑडिटोरियम की मंजूरी मिली थी, लेकिन निवाड़ी में यह बनकर तैयार हो चुका है और वहां कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। वहीं टीकमगढ़ में तीन साल बाद भी सिर्फ जमीन का चयन हो पाया है। नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 8 करोड़ की स्वीकृत राशि होते हुए भी निर्माण शुरू नहीं हो पाया।
ऑडिटोरियम के लिए नगर पालिका के पीछे की जमीन तय की गई थी, लेकिन डीपीआर और ड्राइंग में सीलिंग शेड की तकनीकी दिक्कत के चलते भोपाल से मंजूरी नहीं मिल सकी। इसके बाद अधिकारियों ने रुकी प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे काम अटका रहा। हाल ही में परिषद बैठक में जब यह मुद्दा उठा तो बताया गया कि प्रस्ताव अभी भोपाल में लंबित है।
शहर में आज भी ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां सांस्कृतिक या प्रशासनिक कार्यक्रम सही तरीके से हो सकें। ज्यादातर आयोजन खुले मंच या अस्थायी व्यवस्था से होते हैं। वहीं रंगमंच और बैठने की उचित सुविधा के लिए ऑडिटोरियम की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है।नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि ड्राइंग में सुधार कर लिया गया है, और जैसे ही भोपाल से स्वीकृति मिलेगी, एक हफ्ते में निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
उधर निवाड़ी में 4 करोड़ की लागत से बने 500 सीटर स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम का हाल ही में लोकार्पण हुआ है और वहां नियमित कार्यक्रम भी होने लगे हैं।