Movie prime

आधार कार्ड से खुली धोखाधड़ी की कोशिश, वृद्धा की जमीन बेचने की साजिश नाकाम

 

Chhatarpur News: पृथ्वीपुर क्षेत्र की राजापुर पंचायत की एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला धनकू कुशवाहा की कृषि भूमि को धोखे से बेचने की कोशिश की गई। महिला के बेटे चैनू कुशवाहा ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की मांग की है।

चैनू ने बताया कि उनकी मां के नाम कुल 1.146 हेक्टेयर जमीन है, जिसमें से आधी राजापुर में है। गांव का ही एक पुराना परिचित शंकर कुशवाहा, नंदन फलोद्यान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कई बार धनकू को निवाड़ी ले गया। 21 जुलाई को भी वह उन्हें उप पंजीयक कार्यालय ले गया और जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दस्तावेज तैयार करवा दिए।

लेकिन दस्तावेजों की जांच के दौरान आधार कार्ड में गड़बड़ी पाई गई, जिससे रजिस्ट्री रुक गई। उप पंजीयक ने दस्तावेज नामंजूर कर दिए। घर लौटने के बाद महिला ने बताया कि शंकर, उनकी जमीन विन्द्रपुरा निवासी ग्यादीन को बेचने की साजिश रच रहा था।शंकर के पास महिला का आधार कार्ड और जमीन के कागज भी थे, जिससे धोखाधड़ी का अंदेशा और गहरा गया है। पीड़ित पक्ष ने अधिकारियों से इस मामले की गंभीर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।