Movie prime

मध्य प्रदेश में कायाकल्प रोड बनेगा सर्किल पार्क, लगेगी अटल बिहारी की प्रतिमा

 

MP News: मध्य प्रदेश में जल्द ही कायाकल्प रोड पर एक नया सर्किल पार्क तैयार होगा, जिसमें भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। नगर परिषद की हाल ही में हुई बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है। अटल जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यहीं से प्राप्त की थी, इसलिए उन्हें सम्मान देने और शहर से उनके जुड़ाव को याद करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

सर्किल पार्क में बैठने के लिए पर्याप्त सिटिंग की सुविधा और रोशनी की व्यवस्था भी होगी। यह पार्क शहर की नई पहचान बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। पार्क का निर्माण बायपास रोड और शिवपुरी रोड के बीच उस मार्ग पर किया जाएगा, जो परिवहन कार्यालय से नगर परिषद दफ्तर तक जाता है।

नगर परिषद की बैठक में सभी प्रस्ताव बहुमत से पास हुए हैं। परिषद ने कहा कि प्रतिमा स्थापना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इसे स्थापित कर दिया जाएगा। नपा अध्यक्ष ने बताया कि यह शौहर के लिए गर्व की बात है कि अटल बिहारी ने यहीं से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी।

इस सर्किल पार्क से न केवल शहर की पहचान बढ़ेगी, बल्कि लोगों को घूमने और समय बिताने का अच्छा स्थान भी मिलेगा। नगर परिषद इसे खूबसूरती और सभी सुविधाओं के साथ विकसित करने की योजना बना रही है।

इस परियोजना से शहर का सौंदर्य बढ़ेगा और अटल बिहारी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।