Movie prime

हवाई हादसे में 90 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

 

Chhatarpur News: तेहरान में रविवार को हुए एक बड़े हवाई हादसे में 90 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ, जब तेहरान से मशहद जा रहा पैसेंजर प्लेन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। विमान में 110 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे।

सूत्रों के मुताबिक, विमान में अचानक इंजन फेल हो गया, जिसके चलते पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान रनवे से फिसलकर पास के खेत में जा गिरा और आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और रेस्क्यू टीमें पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब 2 घंटे का समय लगा।

घटना में बचने वालों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों के परिजन अपने परिजनों की खोज में इधर-उधर भटकते रहे।

सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। विमान कंपनी ने भी बयान जारी कर घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को मुआवजे का आश्वासन दिया। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि तकनीकी खराबी कैसे हुई और क्या विमान की मेंटेनेंस में कोई लापरवाही हुई थी।

ईरान के राष्ट्रपति ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने देशभर को झकझोर दिया है और एक बार फिर हवाई सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।