खेत विवाद पर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट, 38 लोग घायल
Chhatarpur News: छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के वार्ड 12 में बहररौनिया हार की बंधिया वाली जमीन को लेकर शनिवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में 38 लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया के अनुसार, विवाद खेत में बारी लगाने और दूसरे पक्ष द्वारा तार की बाड़ हटाने को लेकर हुआ। जब विवाद बढ़ा, तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और पत्थर भी फेंके। इस झड़प के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 37 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पहले पक्ष की गोंदा बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। दूसरी ओर, दूसरे पक्ष के परमलाल ने भी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पक्ष ने भी उन्हे हमला किया और धमकी दी।
एसडीओपी अजय लिटोरिया ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।