Movie prime

6 महीने में उखड़ गई श्याम का खोड़ा जाने वाली डामर सड़क, ग्रामीणों में नाराजगी

 

Chhatarpur News: लवकुशनगर क्षेत्र के श्याम का खोड़ा गांव को जोड़ने वाली डामर सड़क मात्र 6 महीने में ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है। यह सड़क दिसंबर 2024 में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन अब इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण पर करीब 2.94 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसका निर्माण गिर्राज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा कराया गया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गंभीर लापरवाही बरती गई है। सड़क पर मात्र 2 इंच डामर की परत बिछाई गई, जिससे कुछ ही महीनों में वह टूटने लगी। निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह सड़क लवकुशनगर से लगभग 8 किलोमीटर दूर मुड़ेरी गांव के आगे चंदला मुख्य मार्ग से श्याम का खोड़ा तक जाती है, जिसकी लंबाई 3.70 किलोमीटर है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया गया, जिसमें गुणवत्ता की अनदेखी की गई।

ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते सड़कें समय से पहले ही खराब हो रही हैं, जबकि इन पर 5 साल की गारंटी दी जाती है।

इस संबंध में एसडीओपी आरएस पायक ने बताया कि सड़क खराब होने की शिकायत मिली है, और ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया जाए।