बरसात शुरू होते ही टूटने लगी नई बनी सड़क, घटिया निर्माण पर उठे सवाल
Chhatarpur News: सरबई से लोधिनपुरवा तक बनी करीब 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क पहली ही बरसात में जगह-जगह से टूटने लगी है। इस सड़क का निर्माण कार्य कुछ ही महीने पहले 29 फरवरी 2024 को पूरा हुआ था। लेकिन अब इसकी हालत ऐसी हो गई है कि कई जगह गड्ढे उभर आए हैं और सड़क की सतह उखड़ने लगी है।
इस सड़क को लगभग 2.86 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह हालात बने हैं। खास बात यह है कि इस मार्ग पर भारी वाहन बहुत कम चलते हैं, फिर भी सड़क ज्यादा दबाव झेल नहीं सकी।
नियमों के अनुसार किसी भी सरकारी सड़क की गारंटी अवधि पांच साल होती है, लेकिन यहां एक साल भी नहीं बीता और इसकी हालत बिगड़ने लगी है। इससे साफ होता है कि निर्माण के समय गुणवत्ता से समझौता किया गया।
स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग और अधिकारियों से मांग की है कि सड़क की जांच कर दोषी ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए ताकि लोगों को बारिश में परेशानी न हो।