Movie prime

MP के इस जिले में आर्मी करेगी फायरिंग, 25 से छह दिन बंद रहेगा जाम गेट मार्ग

 

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में महू इन्फेंट्री स्कूल द्वारा हर साल जाम घाट के स्टेट हाइवे को निश्चित अवधि में फायरिंग के लिए बंद किया जाता है। इस साल भी अगस्त के छह दिन फायरिंग रेंज में जवानों की प्रैक्टिस होगी। इसके चलते 25 से 30 अगस्त तक सुबह से शाम तक यह मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।

इसको लेकर इन्फेंट्री स्कूल महू के प्रभारी रेंज ऑफिसर ने तहसीलदार को सूचना पत्र भेजा। इस पर तहसीलदार ने संबंधित पटवारी, पंचायतों व कोटवारों को निर्देश दिए है कि फायरिंग रेंज में आने वाले सभी गांवों में तीन दिन पहले ही मुनादी करवा दी जाए ताकि कोई भी व्यक्ति रेंज में न जाए और ना ही मवेशियों को जाने दे।

तहसीलदार व इन्फेंट्री स्कूल के प्रभारी रेंज अधिकारी ने 25 से 30 अगस्त तक जाम घाट का रास्ता बंद करने की समय सारिणी के साथ पत्र जारी किया है। इसके अनुसार 25-26 अगस्त की सुबह 9 से 5 बजे तक, 27-28 अगस्त की सुबह 9 से रात 9 बजे और 29-30 अगस्त की सुबह 6 से शाम 4 बजे तक मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा।

निर्देश में सूचना करने के बाद पंचनामा बनाकर प्रतिवेदन देने के लिए भी कहा गया है। मार्ग बंद होने से इंदौर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विकल्प के रूप में पीएचई के रास्ते का उपयोग होता है। लेकिन यह पूरी तरह खराब होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

वैकल्पिक रास्ता खराब मंडलेश्वर से हो रास्ता बंद

फायरिंग के दौरान चोली, सोमाखेड़ी फाटा या बागदरा से मेंण तक का पीएचई का सिंगल गोला रोड का उपयोग होता है। यह अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस मार्ग पर जाम घाट से भी ज्यादा खतरनाक चढ़ाई है। बारिश के दिनों में जगह-जगह पहाड़ से मलबा रोड पर गिरता है। इससे यह मार्ग जानलेवा हो जाता है। इसके बावजूद वाहन चालकों को इस मार्ग का उपयोग करना होगा। इसलिए फायरिंग के समय में नगर के आंबेडकर चौराहे पर ही प्रशासन को बैरिकेडिंग कर वाहन चालकों को सूचना दी जाए और इंदौर की ओर जाने वाले वाहनों को धामनोद की ओर डायवर्ट किया जाना चाहिए।

टोल बूथ पर कोई सूचना नहीं

इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में चार पहिया व दोपहिया वाहन चालक गुजरते हैं। शनिवार व रविवार को महू, इंदौर, देवास, उज्जैन आदि शहरों से बड़ी संख्या में पर्यटक जाम गेट होते हुए मंडलेश्वर व महेश्वर घूमने आते हैं। खरगोन आदि क्षेत्र के लोग इंदौर जाने में इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। लेकिन ठेकेदार कंपनी टोल के लालच में वाहन चालकों को रास्ता बंद होने की सूचना नहीं देती है। नही प्रशासन की ओर से वहां कोई सूचना बोर्ड लगाया जाता है। इसके कारण राहगीरों को बागदरा में आर्मी व प्रशासन द्वारा बनाए पोस्ट से पीएचई के रास्ते पर डायवर्ट किया जाता है। वाहन चालकों को भी मजबूरी में जर्जर व खतरनाक हो चुके रास्ते से अपनी मंजिल तक जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं रहता है।

नगर से यातायात डायवर्ट के प्रयास करेंगे

कैलाश सस्तिया, तहसीलदार महेश्वर ने कहा कि इन्फेंट्री स्कूल महू से ग्रामीणों को सूचना देने पत्र मिला था। इसके परिपालन में तहसील कार्यालय से पत्र जारी किया था। वाहन चालकों की सुविधा के लिए प्रयास होंगे कि नगर से ही यातायात डायवर्ट हो सके।