Movie prime

झाबुआ में आधार अपडेट के नाम पर मनमानी वसूली, 100 की जगह 200 तक ले रहे रुपए, कई बार नहीं देते रसीद

 

Jhabua News:जिला मुख्यालय के लोक सेवा केंद्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड अपडेट के नाम पर लोगों से मनमाने शुल्क वसूले जा रहे हैं। शासन द्वारा तय 100 रुपए की दर के बजाय कई केंद्रों पर 170 से 200 रुपए तक लिए जा रहे हैं। परेशानी सबसे ज्यादा छात्रों के माता-पिता को हो रही है, जिन्हें बच्चों की स्कूल प्रक्रिया के लिए आधार अपडेट कराना जरूरी है।

ग्राम परवट की भूरीबाई जब अपने तीन बच्चों का आधार अपडेट कराने पहुंची तो उनसे 600 रुपए ले लिए गए, यानी हर बच्चे के लिए 200 रुपए। वहीं, ग्राम छोटी ढेबर के कमलेश से भी बेटे और बेटी समेत तीन लोगों के आधार अपडेट के लिए 510 रुपए लिए गए, लेकिन सिर्फ 300 रुपए की रसीद दी गई। इसी तरह कल्याणपुरा के बादर कटारा से भी 510 रुपए वसूले गए।

लोक सेवा केंद्र प्रभारी संत कुमार चौबे का कहना है कि शासन ने आधार अपडेट की प्रक्रिया के लिए राशि तय कर रखी है। अगर इससे अधिक वसूली हो रही है, तो लोग शिकायत करें, ताकि जांच कर कार्रवाई की जा सके। वहीं, लोक सेवा प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रिंट, लेमिनेशन और अन्य सेवाओं की दरें भी शासन द्वारा तय हैं।