Movie prime

अतिथि शिक्षकों के साथ मनमानी, नियुक्ति रोकी गई, रिश्वत के आरोप भी लगे

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के कई सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के साथ भेदभाव और अनियमितताएं सामने आई हैं। शासकीय माध्यमिक शाला लाखरौन में अतिथि शिक्षक अनिल नायक ने शिकायत की है कि स्कूल के प्राचार्य ने जानबूझकर छात्र संख्या कम दर्ज की, जिससे रिकॉर्ड में छात्रों के नाम हटा दिए गए और अतिथि शिक्षक का पद समाप्त कर दिया गया।

सत्र 2025-26 में अनिल की नियुक्ति नहीं की गई। अनिल का कहना है कि वह दो वर्षों से विज्ञान विषय में ईमानदारी से सेवा दे रहा था और अब उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। आरोप है कि प्राचार्य ने पैसे की मांग की थी, न देने पर पद हटवा दिया। अनिल ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।

ऐसा ही मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुडेरा में सामने आया है। यहां अतिथि शिक्षक काशीराम कुशवाहा ने बताया कि वह 2018 से गणित विषय पढ़ा रहे थे, लेकिन इस साल प्राचार्य ने उनसे 20 हजार रुपये की मांग की। राशि न देने पर उनकी नियुक्ति रोक दी गई।

तीसरा मामला शासकीय कन्या हाई स्कूल चंदेरा का है, जहां विज्ञान विषय की अतिथि शिक्षिका राखी शर्मा ने शिकायत की है कि प्राचार्य हर महीने 2 हजार रुपये मांगते थे। शिकायत पर जांच हुई और प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया, फिर भी अन्य स्कूलों में ऐसी घटनाएं जारी हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी हनुमत सिंह चौहान ने कहा है कि यदि कोई संस्था प्रमुख अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।