Movie prime

मध्यप्रदेश के इस शहर में नए एयरपोर्ट की मिली मंजूरी, हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में किया जीएगा तब्दील

 

लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश के दताना में एयरपोर्ट बनने की राह प्रशस्त हो गई। केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट निर्माण की मंजूरी दे दी है। यहां 950 मीटर लंबे रन-वे को 1800 मीटर किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। 250 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे। एयरपोर्ट को सिंहस्थ के पहले तैयार किया जाएगा।

 हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में तब्दील करने की कवायद चार वर्ष पहले शुरू हुई थी। उड्डयन मंत्री रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट बनाने के निर्देश दिए थे। पीडब्ल्यूडी ने भूमि की जरूरत और अन्य विकास कार्य पर रिपोर्ट तैयारी की। 

एविएशन विभाग की टीम ने गत वर्ष निरीक्षण किया था। अब नई दिल्ली से एविऐशन विभाग ने एयरपोर्ट निर्माण का स्वीकृति स्वीकृति पत्र प्रदेश सरकार को भेज दिया है। सरकार ने कलेक्टर को भू-अर्जन व अन्य तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। 

252 एकड़ की जमीन की जरूरत होगी। एयरपोर्ट विकसित होने पर एयर बस 320 विमान के परिचालन के लिए 207 एकड़ की अतिरिक्त जरूरत पड़ेगी