शिवपुरी में रेलवे ओवरब्रिज की एप्रोच रोड धंसकने से फिर से बनी सड़क
Shivpuri News: शिवपुरी के नए फोरलेन बायपास के पिपरसमां रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की एप्रोच रोड चालू होने से पहले ही धंस गई। करीब 500 मीटर लंबा हिस्सा खोदकर फिर से सड़क बनाई गई है, लेकिन ट्रैफिक शुरू होने से पहले यह हिस्सा फिर से गिर गया। इस क्षेत्र में अभी एप्रोच रोड का काम चल रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, यह काम जनवरी 2026 तक पूरा होगा।
शिवपुरी के 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन बायपास का निर्माण 2018 में हुआ था, लेकिन शुरुआती ठेकेदार ने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया था। नौहरीकलां और पिपरसमां के पास बने दोनों ओवरब्रिज की एप्रोच रोड में दरारें और धंसाव आने लगे थे। पिपरसमां के आरओबी के पास 500 मीटर हिस्से में सड़क एक साइड से धंस गई। एनएचएआई ने इस हिस्से का पुनर्निर्माण टेंडर के जरिए कराया।
पहले ठेकेदार ने कंक्रीट की जगह पीली चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल किया था, जिससे बारिश के दौरान मिट्टी बैठ गई और सड़क धंस गई। नए ठेकेदार ने भी मुरम का भराव नहीं किया, जिससे समस्या बनी रही।
अब नए ठेकेदार को जनवरी 2026 तक सड़क का काम पूरा करना है। जनवरी 2025 में नया वर्क ऑर्डर जारी हुआ था, जिसके बाद खुदाई कर सड़क फिर से बनाई गई।
नौहरीकलां और पिपरसमां के दोनों ओवरब्रिज के पास ट्रैफिक वन-वे में चल रहा है। नौहरीकलां आरओबी का हिस्सा और एप्रोच रोड फिर से बन रहे हैं, जहां ट्रैफिक की वजह से हादसे भी हो चुके हैं। पिपरसमां आरओबी के दोनों साइड की एप्रोच रोड भी फिर से बनाई जा रही है।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उमाकांत मीणा ने बताया कि तकनीकी कमियां होने के कारण पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। जहां सड़क धंसी है वहां अभी काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन यह जनवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा।