Movie prime

विद्यालयों में चला नशा मुक्ति अभियान, पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक

 

Bina News: राज्यभर में शुरू हुए "नशे से मुक्ति है जरूरी" अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्कूलों में पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम, शारीरिक और सामाजिक हानियां तथा नशे से बचने के उपायों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि नशा न केवल शरीर को कमजोर करता है बल्कि जीवन, परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही, छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी बुराई से बचाना और उन्हें एक जागरूक, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और पुलिस का सहयोग किया।