Movie prime

खुले ट्रांसफॉर्मर से जानवरों की मौत, करंट का खतरा बढ़ा

 

Chhatarpur News: महाराजपुर कस्बा और आसपास के गांवों में सड़कों किनारे लगे कई ट्रांसफॉर्मर लंबे समय से खुले पड़े हैं। ढक्कन लगे होने के बावजूद लाइनमैन इन्हें बंद नहीं करते हैं। कॉलेज के पीछे, शराब ठेके के पास, नेहरू स्कूल के सामने, कालीमाई मोहल्ला, बड़े मंदिर के पास और अन्य स्थानों पर ये ट्रांसफॉर्मर चौबीसों घंटे खुले रहते हैं।

इन ट्रांसफॉर्मरों के नीचे टांका युक्त केबल जमीन में पड़ी हैं, जो बरसात में करंट फैलाने का खतरा बन जाती हैं। कई ट्रांसफॉर्मर खरपतवार में घिरे हुए हैं, जहां आवारा जानवर चारा खोजते हुए करंट की चपेट में आ जाते हैं। चार दिन पहले ढिगपुरा निवासी हरिश्चंद्र यादव की भैंस करंट लगने से मर गई थी, जबकि पिछले साल भी उसकी एक भैंस इसी कारण मरी थी।

मजगुवां, नेगुवां, दीवान जू का पुरवा और झिकमऊ जैसे गांवों में जर्जर केबल टूटकर जमीन पर पड़ी रहती हैं, जिससे चारपहिया वाहन चालकों को भी खतरा रहता है। कई बार केबल नीचे लटक जाती हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। सूचना देने के बाद भी लाइनमैन देर से आते हैं।

कुछ साल पहले तीन लाइनमैन करंट की चपेट में आए थे। एक की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ऐसे में खुले ट्रांसफॉर्मर और खराब केबलों की वजह से इलाके में सुरक्षा का गंभीर खतरा मंडरा रहा है।