सड़क नहीं बनने से नाराज़ ग्रामीणों ने लगाया जाम, विधायक और सरपंच के खिलाफ नारेबाज़ी
Jul 24, 2025, 21:00 IST
Chhatarpur News: चंदला तहसील की पांडेयपुरवा पंचायत के गोयरापुरवा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर चंदला-बछौन मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार आवेदन देने के बावजूद सड़क नहीं बनाई जा रही है।
बारिश में रास्ता खराब होने से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचती, जिससे मरीजों को चारपाई में अस्पताल ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने भाजपा और स्थानीय विधायक दिलीप अहिरवार के खिलाफ नारेबाज़ी की। महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर प्रदर्शन किया और सरपंच पर भी गंभीर आरोप लगाए।
करीब चार घंटे तक रास्ता जाम रहा। मौके पर पहुंची चंदला थाना और बछौन चौकी पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में तहसीलदार नारायण कोरी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया।