Movie prime

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री ने रचा इतिहास, वार्ड में नहीं बचा एक भी कुपोषित बच्चा

 

Chhatarpur News: राजनगर ब्लॉक के खजुराहो आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता गायत्री तिवारी की मेहनत से वार्ड 3 में अब एक भी बच्चा कुपोषित नहीं है। पोलियोग्रस्त होने के बावजूद गायत्री ने कभी हार नहीं मानी। 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद 2007 में वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनीं। वे बच्चों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करती हैं और गर्भवती महिलाओं को भी नियमित सलाह देती हैं।

गायत्री न सिर्फ स्वास्थ्य और पोषण पर काम करती हैं, बल्कि बाल विवाह के खिलाफ और लड़कियों की शिक्षा को लेकर भी लोगों को जागरूक करती हैं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आयरन का इंजेक्शन लगवाने और बच्चों को स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे बच्चों का स्वास्थ्य सुधरा।

सीमा कुशवाहा अपनी बच्ची को ऊपर का दूध पिला रही थीं, जिससे उसका वजन घट रहा था। गायत्री के 8 दिन के समझाइश के बाद सीमा ने फिर से स्तनपान शुरू किया और बच्ची का वजन सामान्य हो गया।गायत्री बच्चों का नियमित वजन और लंबाई मापती हैं, जरूरी टीके लगवाती हैं और माता-पिता को पोषण की जानकारी देती हैं। पूरक आहार, स्वच्छता और स्तनपान के महत्व पर उनका विशेष जोर रहता है। उनकी मेहनत और जागरूकता से वार्ड में कुपोषण जैसी गंभीर समस्या पर रोक लग सकी है।