Movie prime

MP के इस शहर में बनेगा वातानुकूलित ऑडिटोरियम, सरकार ने 23 करोड़ से अधिक राशि की मंजूर 

 

MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के मेला ग्राउंड की एक एकड़ से अधिक जमीन पर अटल ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने 23.16 करोड़ रुपए की निधि मंजूर कर बजट रिलीज कर दिया है। ऑडिटोरियम के लिए निगम से कलेक्टर से जमीन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है।

अटल ऑडिटोरियम 1000 सीटर बनाया जाएगा। यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। सभागार में एक मंच, एक कान्फरेंस हॉल का निर्माण कराया जाएगा। दो मंजिला ऑडिटोरियम के लिए मेला मैदान की जमीन को चुनकर उसे परिषद की मंजूरी के लिए भेजा है। निगम परिषद की मंजूरी के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना जमीन आबंटन की कार्रवाई करेंगे।

इसके लिए मेला ग्राउंड के सर्वे नंबर 401, 402, 420, 406, 432, 405 व 431 चिह्नित किए गए हैं। इस प्रोजेक्ट का काम शुरू कराने के लिए राज्य शासन ने 20 करोड़ का बजट रिलीज कर दिया है। बता दें सीएम ने मुरैना प्रवास के दौरान 12 सितंबर 2020 को घोषणा की थी कि शहर में 1000 सीट का अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए राज्य शासन ने 23.16 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान करता है।

6 करोड़ रुपए से रिनोवेट होगा टाउन हॉल

शहर का जीवाजीगंज स्थित टाउन हॉल 80 के दशक का पानी होकर उसका निर्माण अब कमजोर हो गया है। इसलिए उसे नए सिरे से रिनावेट किया जाएगा। इस काम पर 6 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजी गई है। नए निर्माण में टाउन हॉल के सभागार को बेहतर बनाने के साथ वहां एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम के कुछ कार्यालयों के लिए कक्ष भी बनाए जाएंगे।

शासन ने मुजूर की राशि

सत्येंद्र सिंह धाकरे, आयुक्त नगर निगम मुरैना ने बताया कि मुरैना में अटल सभागार के लिए राज्य शासन ने 20 करोड़ मंजूर कर राशि रिलीज कर दी है। ऑडिटोरियम के लिए मेला ग्राउंड की एक एकड़ से ज्यादा जमीन या किसी अन्य स्थान पर इतनी ही जमीन कलेक्टर से उपलब्ध कराने के लिए कहा है।