Barwani News: सड़क की कमी के कारण गांव तक नहीं पहुँच पाती एंबुलेंस
Barwani News: सावरदा गांव, जो नगर से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर है, अब भी सड़क से नहीं जुड़ा है। मुख्य मार्ग कच्चा होने के कारण ग्रामीणों को बारिश में कीचड़ से होकर आना-जाना पड़ता है। एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिससे मरीजों को निजी साधनों से अस्पताल ले जाना पड़ता है। यह समस्या कई सालों से बनी हुई है।
सावरदा गांव राजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है। ग्राम एकलबारा से सावरदा जाने वाला मुख्य मार्ग कच्चा और पथरीला है। इस मार्ग के बन जाने से सावरदा पलसूद से सीधे जुड़ जाएगा। गांव के पांगल्या फलिया, हरिजन फलिया और राधू फलिया के लोग भी इसी कच्चे रास्ते से आते-जाते हैं। बारिश में कीचड़ बढ़ जाता है और बाइक चालक गिरकर घायल हो जाते हैं।
सबसे बड़ी दिक्कत गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में होती है। जननी वाहन और एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पातीं। कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गई, लेकिन सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत नहीं हो पाई। पंचायत सचिव मेहबूब शेख ने बताया कि दो बार सर्वे हुआ, लेकिन सड़क अभी तक नहीं बन पाई है।