Movie prime

आदिवासी युवकों को थाने में मिर्ची डालकर पीटने का आरोप, बर्बरता की जांच की मांग

 

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले में नौगांव थाना पुलिस पर आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगे हैं। पीड़ित युवकों ने आरोप लगाया कि चोरी के शक में उन्हें बिना सबूत हिरासत में लिया गया और थाने में बुरी तरह पीटा गया। इतना ही नहीं, उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने जैसी हैवानियत भी की गई।

इस मामले को लेकर पीड़ितों ने शनिवार को भीम आर्मी के साथ मिलकर एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़ित प्रताप आदिवासी ने बताया कि वह अपने साथियों श्रीराम, रितु, मीरा और बालंदी के साथ 15 जुलाई को गांव के पास मौजूद था, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ा और थाने ले गई।

उस दिन रात को छोड़ा गया, लेकिन अगले दिन फिर से थाने बुलाकर घंटों बैठाए रखा। 17 जुलाई को दोबारा हिरासत में लेकर प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं से भी अभद्रता की और बालंदी नामक युवक 18 जुलाई से लापता है।प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष आकाश रावण ने कहा कि यह आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

दोषियों पर SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई। एसपी अगम जैन को ज्ञापन सौंपा गया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल जांच का आदेश दिया। डीआईजी ललित शाक्यवार ने भी पीड़ितों से बातचीत की। वहीं एसडीओपी अमित मेश्राम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।