Movie prime

मध्य प्रदेश के इस जिले में अब सभी डाकघर हुए ऑनलाइन, हर डाक की मिलेगी रियल टाइम जानकारी

 

MP News: जिले के सभी 129 डाकघर अब नए एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) IT 2.0 सॉफ्टवेयर से जुड़कर पूरी तरह ऑनलाइन हो गए हैं। इसमें 15 शहरी डाकघर और 114 ग्रामीण ब्रांच डाकघर शामिल हैं। अब लोगों को पार्सल बुकिंग, रजिस्ट्री, बीमा, बचत खाता और निकासी जैसे कामों की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी। हर गतिविधि की सूचना तुरंत मोबाइल पर मिल जाएगी।

नई तकनीक लागू करने के लिए डाक विभाग ने हाल ही में सिस्टम अपडेट और डेटा माइग्रेशन का काम किया। इसके तहत 21 जुलाई को एक दिन के लिए सभी डाकघरों में लेन-देन बंद रहा। 22 जुलाई से जिले के सभी डाकघरों में नया सॉफ्टवेयर लागू कर दिया गया। इससे डाक विभाग के कामकाज में तेजी आएगी और उपभोक्ताओं को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।

पहले सभी सेवाओं के लिए अलग-अलग सर्वर और वेंडर हुआ करते थे, जिससे रियल टाइम जानकारी नहीं मिल पाती थी। अब सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिससे काम सरल और तेज हो गया है। उपभोक्ता अपने मोबाइल से ही खाता, बीमा, रजिस्ट्री या पार्सल की स्थिति देख सकेंगे। डाक वितरण होने पर मोबाइल पर ही सिग्नेचर के ज़रिए पुष्टि भी की जा सकेगी।

इस नए सिस्टम की मदद से पार्सल बुक होते ही उपभोक्ता को मैसेज मिलेगा। स्पीड पोस्ट और डिलीवरी की लोकेशन भी तुरंत पता चल सकेगी। खाता खोलना, राशि जमा या निकालना जैसे काम तेज और सुरक्षित तरीके से हो पाएंगे। खास बात यह है कि गांवों के डाकघर भी अब शहरों की तरह पूरी तरह ऑनलाइन हो गए हैं।

नई प्रणाली को डिजिटल सुरक्षा के साथ तैयार किया गया है और इसका इंटरफेस उपभोक्ता के लिए काफी सुविधाजनक बनाया गया है। इससे न सिर्फ लोगों का समय बचेगा, बल्कि डाक विभाग का काम भी पहले से ज्यादा व्यवस्थित और पारदर्शी हो जाएगा।