Movie prime

बान-सुजारा बांध के सभी 12 गेट खोले, धसान नदी में तेज बहाव से बाढ़ का अलर्ट

 

Chhatarpur News: छत्तरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार सुबह बान-सुजारा बांध के सभी 12 गेट खोल दिए गए। इससे पहले रात 2 बजे 7 गेट आंशिक रूप से खोले गए थे, जिन्हें सुबह बढ़ाकर 12 कर दिया गया। जल संसाधन विभाग ने बताया कि इन गेटों से धसान नदी में लगभग 420 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है।

पानी की तेज रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने पुल और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क कर बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में जिले में सबसे ज्यादा बारिश छत्तरपुर में 90.02 मिमी दर्ज की गई। बकस्वाहा में 83 मिमी और नौगांव में 66.2 मिमी बारिश हुई, जबकि गौरिहार क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और तापमान भी सामान्य से कम बना हुआ है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी और पुल के पास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। लगातार बारिश को देखते हुए हालात पर नजर रखी जा रही है।