Movie prime

ताप्ती नदी में खतरे की घंटी, तेज बहाव में मछली पकड़ना बना जानलेवा खेल

 

Burhanpur News: बुरहानपुर में ताप्ती नदी का जलस्तर हाल ही में बढ़ा हुआ है। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और बैतूल डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का बहाव काफी तेज हो गया है। बाढ़ का पानी घाटों से उतर चुका है, लेकिन नदी की लहरें अभी भी खतरनाक गति से बह रही हैं।

इस तेज बहाव के बीच कई लोग नदी के किनारे बैठकर और बीच नदी में चट्टानों पर खड़े होकर मछली पकड़ रहे हैं। यह जरा-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। छोटे लालच के लिए लोग अपनी सुरक्षा को जोखिम में डाल रहे हैं, जबकि इस दौरान किसी का उन्हें रोकने-टोकने वाला नहीं है।

हालांकि बाढ़ के दौरान प्रशासन सतर्क था। घाटों पर तैराक और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी, और निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया था। लोगों को घाटों पर जाने से रोका गया था, लेकिन जलस्तर सामान्य होने के बाद अनदेखी और लापरवाही फिर सामने आने लगी है।

अभी ताप्ती नदी का जलस्तर 217.080 मीटर पर बह रहा है, जबकि खतरे का निशान 220.800 मीटर है। यदि जलस्तर और बढ़ता है, तो नदी की लहरें और अधिक तेज हो सकती हैं, जिससे मछली पकड़ने या किनारे पर रहने वाले लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा।

विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि तेज बहाव वाले समय में नदी में प्रवेश करना अत्यंत खतरनाक है। लोगों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और नदी के किनारे जाने से बचना चाहिए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।