Movie prime

रक्षाबंधन से पहले मप्र के रेल यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा, इन स्टेशनों से चलेगी दो नई ट्रेन, देखें रूट

 

MP News: रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा मिला है। जबलपुर रायपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के साथ रीवा से जबलपुर होकर पुणे के लिए भी ट्रेन शुरू हो गई है। शुभारंभ समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे।

  अब जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जाने के लिए दो नई ट्रेन हो गई है। रायपुर इंटरसिटी ट्रेन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच व्यापारिक संपर्क को मजबूत करेगी वहीं युवाओं को भी सफर करने में आसानी होगी। एक साथ दो ट्रेन की सौगात मिलने से लोगों में खुशी देखने को मिल रही है।

एक साथ दो ट्रेन की सौगात


जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय सुबह 10.45 बजे के स्थान पर सुबह 11.30 बजे रवाना हुईं। वही रीवा-हड़पसर ट्रेन 45 मिनट देर से आई। दोनों ट्रेनों का जबलपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर भव्य स्वागत किया गया।


रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का टाइम टेबिल जारी, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज



रायपुर-जबलपुर ट्रेन 5 अगस्त को रायपुर से जबलपुर के लिए रवाना हो गई ह । 6 अगस्त से यह ट्रेन दोनों दिशाओं में प्रतिदिन चलेगी। रायपुर से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान कर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी।


रीवा-हड़पसर (पुणे) ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। प्रत्येक बुधवार सुबह 6:45 बजे रीवा से प्रस्थान कर सुबह 10:10 बजे जबलपुर और अगले दिन सुबह 9:45 बजे हड़पसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन हर गुरुवार को दोपहर 3:15 बजे हड़पसर से रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 1:10 बजे जबलपुर और शाम 5:30 बजे रीवा जाएगी।