अग्रसेन महिला समिति ने महालक्ष्मी मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनाई हरियाली तीज
Chhatarpur News: छतरपुर के सरानी दरवाजा क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी मंदिर में अग्रसेन महिला विकास समिति द्वारा हरियाली तीज का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी से हुई, जिसमें सभी महिलाएं भक्ति भाव से आरती व माल्यार्पण में शामिल हुईं।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष सोनम अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, प्रतिभा गिरीश, मुक्ता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल और रजनी बद्री अग्रवाल ने अतिथि रूप में भाग लिया। इसके बाद महिलाओं के बीच पंक्चुएलिटी और पास द पास जैसे गेम्स कराए गए, जिनमें नीता, रजनी, आभा, सुनीता, मानसी, रचना, विनीता, प्रीति और ज्योति अग्रवाल विजेता रहीं।
झांकी के माध्यम से राधा जी द्वारा मां यशोदा से कृष्ण की शरारतों की शिकायत का मनमोहक प्रदर्शन हुआ, जिसे सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि समाज की महिलाओं को एकजुट करने, संस्कृति से जोड़ने और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाने वाला भी साबित हुआ।