ई-केवायसी के बाद बिजली सब्सिडी सीधे खाते में, मृतकों के नाम पर मीटर का नामांतरण होगा
Bina News: खुरई और आसपास के ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में बिजली कंपनी उपभोक्ताओं के मीटर की ई-केवायसी कराने की तैयारी कर रही है। ई-केवायसी पूरी होने पर भविष्य में सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इससे उपभोक्ताओं की सही पहचान और उनकी वास्तविक संख्या सामने आएगी।
समस्या उन लोगों के सामने आएगी जिनके मीटर सालों से पुराने नाम पर दर्ज हैं। कई जगह मीटर बदले गए, लेकिन नाम नहीं बदला। मृतक परिजन, सेवानिवृत्त कर्मचारी या पुराने किराएदार के नाम से मीटर चल रहे हैं। ऐसे मामलों में नामांतरण कराना अनिवार्य होगा। नगर के 16 हजार उपभोक्ताओं में लगभग 15-20% को यह दिक्कत आ सकती है।
कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्होंने नामांतरण की कोशिश की थी, लेकिन प्रक्रिया जटिल और शुल्क अधिक होने के कारण नहीं कर पाए। फिलहाल बिल में सब्सिडी सीधे काटकर दी जा रही है।
बिजली कंपनी के एई अभिषेक पाटीदार ने बताया कि पहले चरण में मीटर धारकों की ई-केवायसी हो रही है, जिसमें आधार, पैन कार्ड, समग्र आईडी और बैंक खाता की जानकारी ली जा रही है। सभी मीटरों की ई-केवायसी पूरी होने के बाद नई व्यवस्था लागू होगी, जिसमें सब्सिडी सीधे खाते में जाएगी।
जिन मीटरों के नाम मृतक, किराएदार या अन्य व्यक्ति के नाम हैं, उनमें ऑनलाइन नामांतरण करना होगा। इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र और रिश्ते का प्रमाण देना होगा। शुल्क जमा करने पर प्रक्रिया अब आसान हो गई है। इच्छुक उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।