Movie prime

मध्य प्रदेश में 8 साल बाद सोयाबीन की खरीदी भावांतर योजना के तहत, अब सोयाबीन बिकेगा 1300 रुपए महंगा

 

मप्र में 8 साल बाद फिर से सोयाबीन की खरीदी भावांतर योजना के तहत होगी। इस साल सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। यदि मंडी में सोयाबीन इससे कम भाव में बिकती है, तो सरकार अंतर राशि का भुगतान करेगी। उदाहरण के तौर पर, अगर सोयाबीन 4000 रुपए प्रति क्विंटल बिकती है,

तो सरकार
1328 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सागर के जैसीनगर में इसका एलान करते हुए कहा कि किसानों को घाटा नहीं होने दिया जाएगा। भावांतर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण जल्द शुरू होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 गोमाता वाली गौशाला खोलने पर 40 लाख रुपए की योजना में 10 लाख रुपए अनुदान सरकार की तरफ से मिलेगा।

पहचान-मप्र सोया स्टेट

मध्यप्रदेश को सोया स्टेट के रूप में जाना जाता है, जहां 52 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई होती है और लगभग 54 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होता है। इस योजना के मुताबिक सरकार किसानों को लगभग 5000 करोड़ रुपए का भुगतान कर सकती है।