Movie prime

कॉलेज पहुंचे विद्यार्थी, लैब और विभागों को करीब से जाना

 

MP News: जिले के मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में 1 से 3 जुलाई तक दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया। समापन के बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. राजेश बारिया के निर्देश पर बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को कॉलेज का भ्रमण कराया गया। भ्रमण का नेतृत्व डॉ. विशाल देवड़ा ने किया।

लाइब्रेरी में डॉ. कविता चौहान ने विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण प्रक्रिया और ई-लाइब्रेरी से संबंधित जानकारी दी। डॉ. देवड़ा ने खेल गतिविधियों जैसे कबड्डी, क्रिकेट, टेबल टेनिस, शतरंज और वॉलीबॉल के साथ दौड़ व योग जैसे शारीरिक अभ्यासों के बारे में बताया और छात्रों को इनमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद विद्यार्थियों को भौतिक विभाग की लैब में ले जाया गया, जहां डॉ. देवड़ा ने यंत्रों का उपयोग और उनके कार्यों की जानकारी दी। छात्रों को डिजिटल क्लास, सेमिनार हॉल और कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाओं से भी अवगत कराया गया। इस भ्रमण में कॉलेज स्टाफ कैलाश डोडवा, दिनेश सोलंकी, विजय सोलंकी और गोविंद सोलंकी ने सहयोग किया। 
पीजी कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन

स्थानीय पीजी कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह के समापन पर प्राचार्य प्रो. मीना सोलंकी ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य वक्ता डॉ. रमेश भिंडे ने मेजर, माइनर, ओपन इलेक्टिव विषयों के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रिटेल ऑपरेशन जैसे पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. राकेश अवास्या ने डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोग पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीताराम गोले ने किया और आभार प्रो. प्रकाश वास्कले ने जताया। इस अवसर पर कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।