Movie prime

लंबे इंतजार के बाद जुलाई की पहली बारिश से भीगा शहर

 

Burhanpur News: शुक्रवार को जुलाई की पहली तेज बारिश दर्ज की गई। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और शाम 4 बजे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। इससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई, खासकर उन क्षेत्रों में जहां नालों के चैनलाइजेशन का कार्य अब तक अधूरा है।

नगर निगम ने 15 जून तक सभी नाले साफ करने और निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया था, लेकिन जुलाई शुरू होने के बाद भी कई जगहों पर कार्य अधूरा है। नतीजतन बारिश के साथ ही लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। मुख्य बाजार क्षेत्रों में पानी भरने से दुकानों में सन्नाटा छा गया और व्यापार पर असर पड़ा।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है और आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट भी घोषित किया है। जून में मानसून की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंत में कमजोर पड़ गया था। जुलाई के शुरुआती तीन दिन भी सूखे रहे। शुक्रवार की बारिश से मौसम में ठंडक घुली और ताप्ती नदी का जलस्तर भी थोड़ा बढ़ा, जिससे लोगों को राहत की उम्मीद जगी है।