Movie prime

15 साल बाद आलीपुरा तालाब लबालब, खेतों और नर्सरी में भरा पानी

 

Chhatarpur News: इस साल जोरदार बारिश के कारण आलीपुरा का तालाब 15 साल बाद पूरी तरह भर गया है। तालाब में हर ओर लगभग 15 फीट पानी जमा है और इसका दृश्य फोरलेन से भी काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। पिछले कई वर्षों में ऐसा जलभराव पहली बार देखा गया है।

तालाब भरने के बाद निकासी के लिए लगे बड़े पाइपों से पानी बहकर आलीपुरा बस स्टैंड स्थित सरकारी नर्सरी तक पहुंच गया। वहां खड़े कई ट्रैक्टर पानी में डूब गए। पास में रहने वाले लोग अपने पशुओं को लेकर ऊंचे स्थानों की ओर भागे।

बारिश की वजह से गांव के खेतों में चारों तरफ पानी भर गया है। अब तक केवल 5% किसानों ने ही बोवनी की है, बाकी किसान पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।