PG कॉलेज में एडमिशन का संकट: सिर्फ 36% सीटें भरीं, फीस और तकनीकी खामियों को माना जा रहा कारण
Guna News: गुना के प्रतिष्ठित पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PG कॉलेज) में इस साल एडमिशन का ग्राफ गिरता जा रहा है। अब तक तीन राउंड पूरे हो चुके हैं, लेकिन सिर्फ 36% यानी 2709 सीटों पर ही एडमिशन हुआ है, जबकि कुल सीटें 7490 हैं। बीते तीन सालों से लगातार एडमिशन में गिरावट देखी जा रही है।
एडमिशन में गिरावट के मुख्य कारण
1. इस बार छात्रों को पूरी फीस एकमुश्त जमा करनी पड़ी, जो पहले किस्तों में ली जाती थी।
2. नए नियमों और अपडेट्स की सही जानकारी छात्रों तक नहीं पहुंची।
3. तकनीकी समस्याएं जैसे MP ऑनलाइन का बार-बार सर्वर डाउन होना, छात्रों के लिए परेशानी का कारण बना।
इस बार रोजगार से जुड़े कोर्सेस जैसे बीएससी फार्मा, बीकॉम इन बैंकिंग, पीजीडीसीए, बायोटेक और कंप्यूटर साइंस में भी उम्मीद से कम एडमिशन हुए। उदाहरण के लिए, बीएससी फार्मा की 30 में से सिर्फ 8 सीटें भरी गईं, जबकि यह कोर्स सामान्य फीस पर मिल रहा है।
कॉलेज में कोर्स और एडमिशन स्थिति (कुछ उदाहरण):
बीए: 1258 / 3000
बीकॉम: 236 / 680
बीएससी: 505 / 1160
एमए: 432 / 1190
पीजीडीसीए: 23 / 150
पूर्व में सीटों के लिए होते थे आंदोलन
5 साल पहले तक सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन करते थे, लेकिन अब स्थिति उलट है। कोविड के बाद से छात्रों की संख्या हर साल घट रही है। 2022 में जहां 18,000 छात्र थे, वहीं अब यह संख्या 14,000 से भी कम रह सकती है।
क्या मिलेगा एक और मौका?
कॉलेज प्रशासन को उम्मीद है कि राज्यपाल की अनुमति से चौथा राउंड शुरू होगा, जिससे और छात्रों को मौका मिल सकेगा। लेकिन जब तक फीस और प्रक्रिया सरल नहीं की जाती, तब तक गिरावट का दौर थमने की उम्मीद कम है।