Addmission Alert MP: 1 से 6 सितंबर तक खाली सीटों पर विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश, पीजी कॉलेज में प्रवेश का अंतिम अवसर
Admission Alert MP: उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक व - स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विशेष चरण शुरू किया : जा रहा है। यह अंतिम चरण 1 - सितंबर से शुरू होगा, जो 6 सितंबर तक चलेगा। प्राचार्य डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि यह सुविधा केवल रिक्त सीटों के लिए होगी। रिक्त सीटों की जानकारी छात्र-छात्राएं कॉलेज के लॉगिन या संबंधित महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते है। कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी डॉ. डीएस बामनिया ने बताया कि नए पंजीकृत विद्यार्थी केवल एक कॉलेज में पंजीयन कर सकेंगे। यदि कोई छात्र अपने मनपसंद कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता है तो वहां सीट रिक्त होने पर ही उसे प्रवेश मिल पाएगा। विद्यार्थियों को मेजर या माइनर के अतिरिक्त अन्य विषय में स्नातकोत्तर में प्रवेश लेना है, उनकी पात्रता विश्वविद्यालय अपने स्तर पर निर्धारित करेगा। विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाणन के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नई शिक्षा नीति नोडल अधिकारी डॉ. जेएल अकोले ने
विधि कॉलेज में भी प्रवेश का अंतिम अवसर
शासकीय विधि महाविद्यालय में एलएलएम और एलएलबी पाठ्यक्रम में जो भी विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते है वे उच्च शिक्षा विभाग की प्रवेश प्रक्रिया के विशेष अतिरिक्त अंतिम चरण में प्रवेश ले सकते है। यह प्रक्रिया 6 सितंबर तक चलेगी। विधि कॉलेज में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त सीएलसी राउंड दिया गया है। इस अतिरिक्त चरण के माध्यम विद्यार्थी सीधे महाविद्यालय आकर मेरिट के आधार पर प्रवेश कर सकते है। प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह मंडलोई ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्धता मिलते शासन से पत्राचार के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश के लिए अंतिम चरण दिया है।
कहा कि सभी जानकारी और समस्या निराकरण के लिए कॉलेज के हेल्प सेंटर पर संपर्क कर सकते है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित समयानुसार 6 सितंबर को शाम 5 बजे तक ही प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त किया जा सकेगा। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश मान्य नहीं होगा।