आर्मी कैंट के पास अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया
Chhatarpur News: नौगांव के ईशानगर रोड पर आर्मी कैंट क्षेत्र के समीप अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने गुरुवार को हटाया। नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 26 मकानों के बाहर बने बाउंड्री, टीनशेड और अन्य अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया।
कुछ सप्ताह पहले आर्मी कैंट प्रबंधन ने सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन को की थी। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने जांच कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। पहले अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दिया गया और तीन दिनों के भीतर स्वयं अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी गई थी। समय सीमा बीतने पर प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
कुछ परिवारों ने बाउंड्री और टीनशेड हटाने पर आपत्ति जताई, लेकिन अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया। कार्रवाई के दौरान धार्मिक स्थल, मंदिर और पेड़-पौधों को सुरक्षित रखा गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग उत्सुकता से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को देखने के लिए पहुंचे।