Movie prime

एमपी के स्कूलों में लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं , लापरवाही बरतने वाले शिक्षक होंगे सस्पेंड,  निर्देश जारी

 

Madhya Pradesh news in Hindi :  मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में ली जाएगी लेकिन विभाग के द्वारा अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड के द्वारा सभी प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाए ताकि बच्चों की तैयारी ठीक से हो पाए। जो बच्चे कमजोर नजर आ रहे हैं उनके लिए अंतरिक्ष कक्षा लगाने का आदेश जारी किया गया है ताकि वह बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक हासिल कर सके।

 प्राचार्य और शिक्षक जो भी लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है। पिछले साल गया से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल थे जिनमें रिजल्ट 0 से 30 फीसदी तक रहा। इस बार रिजल्ट सुधारने के लिए यह व्यवस्था की गई है ताकि रिजल्ट में किसी भी तरह की खराबी नहीं आए।

 पिछले साल जिस स्कूल का रिजल्ट खराब रहा है वहां के प्राचार्य और शिक्षकों की दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई थी और उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था।

 इन स्कूलों का रिजल्ट था पिछले साल खराब 

 हाई स्कूल की परीक्षा में जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब था उसमें मुरैना जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी नयापुरा, उसमें मुरैना जिले के शासकीय हायर सेकंडरी नयापुरा, गोलहारी कैलारस, नागर, सनगोली मुरैना, भिण्ड व सरसई भिण्ड, शिवपुरी, अशोकनगर व श्योपुर का एक-एक स्कूल है।

12वीं में 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले स्कूल

ग्वालियर जिले के शासकीय हाईस्कूल हथनौरा और शासकीय हाईस्कूल लखनपुरा घाटीगांव के साथ शिवपुरी के पिछोर, पोहरी, अकोड़ा, सोनारी सहित दस स्कूल और गुना व अशोकनगर के दो-दो व भिण्ड का एक स्कूल शामिल है। मध्य प्रदेश के इन सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइंस शक्ति से जारी किया गया है ताकि बच्चों का रिजल्ट अच्छा आ सके.